नई दिल्ली: जानी मानी फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। शिविंदर सिंह की गिरफ्तारी गुरुवार शाम को दिल्ली से हुई तो मलविंदर सिंह को गुरुवार देर रात पंजाब से गिरफ्तार किया गया। शिविंदर सिंह के साथ और तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध शाऱा की डीसीपी वर्षा शर्मा के मुताबिक शिविंदर सिंह के साख पुलिस ने सुनील गोजवानी, अनिल सक्सेना और कवि अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। इन चारों की गिरफ्तारी तब हुई जब इन्हें दिल्ली के मंदिर मार्ग में आर्थिक अपराध शाखा में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सभी आरोपियों की आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल सभी की गिरफ्तारी रेलीगेयर फिनवेस्ट की शिकायत पर की गई है। दोनों प्रमोटरों पर करीब 740 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इससे पहले भी अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डरिंग एक्ट से जुड़े मामले में मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के कैम्पस में छापेमारी की थी। ईडी की इस कार्रवाई को दोनों भाइयों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों और उसके बाद उनके कारोबार में लगातार हो रही गिरावट से जोड़कर देखा जा रहा है।